Team India will look to continue their good run of form when they take on New Zealand in the upcoming series. The two teams are scheduled to play two match test Series. After facing whiteswash in ODI Series, Virat Kohli and company will look forward to make comeback in Test Series. But, there are 3 big concern for Team India as fresh opening pair will take Kiwis. Rohit Sharma got injured in T20 Series. Also, Bumrah is running out of form.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज में बदला लेने उतरेगी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है. लगभग पांच साल के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इससे पहले साल 2014-15 में दोनों टीमें भिड़ी थी. जहाँ, भारत को सीरीज में हार मिली थी. हालांकि, तब एमएस धोनी टीम के कप्तान थे. बीते पांच सालों में टीम इंडिया काफी मजबूत हुई है. और किसी भी टीम को उसी के घर में हराने का माद्दा रखती है. बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन बड़ी चुनौतियों के बारे में जिसका सामना इंडिया को टेस्ट सीरीज करना होगा.
#INDvsNZ #ViratKohli #TeamIndia